Pt. Ravishankar Shukla University & Kushabhau Thakre Patrakarita Avam Jansanchar University, Raipur
अग्रसेन महाविद्यालय अग्रवाल समाज के अग्रसेन शिक्षण समिति द्वारा संचालित एक बहुउद्देशीय रोजगारोन्मुखी महाविद्यालय है। छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के पितामह दाऊ कल्याण सिंग जी ने छत्तीसगढ़ के लोकहित में अनेक दान किये है। शिक्षा के क्षेत्र कृषि महाविद्यालय में 1728 एकड़ जमीन व नगद दान दिया था । रायपुर के कालीबाड़ी स्कूल में भी इनका योगदान रहा है।
बलौदाबाजार का वाणिज्य महाविद्यालय तथा भाटापारा में विद्यालय के लिए दिया गया जमीन का दान अविस्मरणीय है। चिकित्सा क्षेत्र में रायपुर का डी.के. अस्पताल जो अब डी.के. मंत्रालय भवन के नाम से जाना जाता है, इन्हीं के दान से समर्पित है। दाऊ बसेशरनाथ क्षय आरोग्यधाम जहां अभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान प्रस्तावित है इन्हीं के दान की गाथा गाती है। इसी दान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुये शिक्षा दान का एक सोपान छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रसेन महाविद्यालय के रूप में स्थापित हुआ है। समाज द्वारा संचालित जे.के.दानी विद्यालय शालेय शिक्षा के साथ नगर का शिक्षा केन्द्र बना हुआ है।